बीजेपी विधायक का बुजुर्ग मतदाता की तेल मालिश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल | UP Election 2022

2022-02-26 7

#UPElection2022 #BJPMLA #BhupeshChaubey
Election भला क्या-क्या न करा दे। Election जीतने के लिए Minister लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं, आपने कितनी ही बार Election campagine के दौरान Ministers को अपने क्षेत्र के लोगों के आगे हाथ जोड़ते, उनके पैर छूते देखा होगा। लेकिन UP के एक MLAने इस मामले में अलग ही लेवल छू लिया है। हाल ही में BJP के त्रिदेव सम्मेलन में भरी सभा में कान पकड़कर उठक-बैठक कर माफी मांगने के बाद अब Robertsganj BJP MLA and candidate Bhupesh Choubey मतदाता की तेल मालिश करते नजर आ रहे हैं। इसका video अब Social media पर तेजी से Viral हो रहा है। पिछले दिनों मंच पर उठक-बैठक के बाद इस नए वीडियो की खूब चर्चा भी हो रही है। बता दे कि Sonbhadra में सातवें चरण में 7 march को Election होना है।

Videos similaires